Friday, December 01, 2006

 

गांधी के आड़ मे भारतीयता पर चोट

गांधी जी की महानता को मै कम नही कह रहा हूँ, पर हमारे सामने जिस तरह से तस्‍वीर प्रस्‍तुत की जा रही है कि आज़ादी केवल गान्‍धी और काग्रेस के संर्घषों का परिणाम है, वह सरासर गलत है, शिक्षा प्रणाली मे मे गांधी को महान तो चन्‍द्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसे महान क्रन्तिकारियों को शैतान(आतंकवादी) की संज्ञा दी जाती है। शिवाजी तक का अपमान किया जाता है। यहां तक कि सिक्‍ख धर्म गुरूओं को भी बक्‍सा नही जा रहा है, जो कि सिक्‍खों के लिये भगवान तुल्‍य है।रोमिला थापर जैसे बाम पंथी आपने सर्मथन की कीमत अर्नगल इतिहास पढा कर वसूल कर रहे है।
हर तरफ भारतीयों के भारतीयता और राष्‍ट्रवाद और दुखती रग को दबाने का प्रयास किया जाता है। यह सोची समझी नीति का नही तो क्‍या है। 1857 से लेकर 1920 तक किया गया संग्राम व्‍यर्थ था और 1920 के आस पास गांन्‍धी जी ने जो कुछ किया वही सब कुछ हुआ। ताली एक हाथ से नही बजती है, दोनो हाथो की जस्‍रत होती है। जहाँ देखिये राजीव गांधी, महात्‍मा गांधी, इन्दिरा गांधी, नेहरू आदि के नाम पर परियोजना चालू कर दी जाती है। क्‍या ये ही राज नेता महान थे, लाल बहादुर शास्‍त्री, नंदा, मोरार जी देसाई, चौधरी चरण सिंह, नरसिम्‍हा राव क्‍या ये महान भारत के प्रधान म‍न्‍त्री नही थे। गांधियो के सिग पूछ लगी थी, और ये पूर्वप्रधान मन्‍त्री बिना सिह-पूछ के थे। क्‍या यह दोहरे माप दण्‍ड नही है। चलिये मोरार जी देसाई, चौधरी चरण सिंह गैर का्ग्रेसी थे किन्‍तु लाल बहादुर और राव तो काग्रेसी थे। उनका उपेक्षित किया जाना कहां तक उचित है। बात यही है वे काग्रेसी तो थे पर गांधी न थे।
भारत को अब गांधियों के चंगुल से मुक्‍त करना होगा। यह‍ विरोध आगे जारी रहेगा आप भी इस विरोध मे सामिल होइये, अपनी अभिव्‍यक्ति को सामने लाइये। आखिर आप कब तक चुप रहेगें, अब बोलने का समय है।

Comments:
योगेश और प्रमेन्द्र जी आपके विचार सोचने पर बाध्य करते हैं लेकिन कृपया यह ध्यान रखें कि लिखते हुए अति उत्साह में किसी के लिए भी अशोभनीय शब्द प्रयोग न हों। मतभेद वैचारिक स्तर पर होना चाहिए, व्यक्तिगत स्तर पर नहीं।
 
श्रीश जी, यह लेख मेरा है न कि योगेश जी का, योगेश जी भी इस ब्‍लाग पर सदस्‍य के रूप मे लिखते है,। मै आपकी भावनाओं की कद्र करता हूँ, मैने ऐसा कोई अशोभनीय शब्‍दो का प्रयोग नही है। लेख मे जो शब्‍द जहां ज्‍यादा उपर्युक्‍त थे मैने उसका उपयोग किया है। बुढ्ढे शब्‍द का उपयोग अग्रेजों के परिपेक्ष मे किया है, जो सही भी है। मेरा गांधी जी से कोई विरोध नही है, विरोध तो केवल गांधी के नाम को भुनाने वालो से है। मै तो कुछ भी अर्नगल नही कहा है। आज की सरकार जो अपने अपने को गांधी जी का उतराधिकारी है वो सरे आम मीडिया के सामने गान्‍धी जी को गाली देने वाली पार्टी से सर्मथन ले रही है। यहां किसी को गांधी जी का अपमान नही दिख रहा है। कथित गांधी वादियो की अवसरवादी निजियो का विरोध है।
 
I really liked ur post, thanks for sharing. Keep writing. I discovered a good site for bloggers check out this www.blogadda.com, you can submit your blog there, you can get more auidence.
 
ye bastav main gandhibad nahi balki
rajyabaad hai jisake gandhi vanshaj rupi yuvraj raja banate hai........
 
Post a Comment



<< Home

This page is powered by Blogger. Isn't yours?